img-fluid

Antilia case में बड़ा खुलासा, तिहाड़ में बने Telegram से जुड़े आतंकी संगठन के तार

March 12, 2021

मुंबई । मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो (Scorpio) मिलने के मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी समूह जैश उल हिंद के तार दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़ते नजर आ रहे हैं।


अंग्रेजी समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक साइबर एजेंसी के हवाले से दावा किया है कि जिस आतंकी समूह यानी ‘जैश उल हिंद’ (Jaish ul Hind) के टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली गई थी, वह चैनल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बना था। बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो मिलने और उसके मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट ने एक साइबर एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि एनआईए ने साइबर एजेंसी को एक फोन ट्रैक करने को कहा था। यह वही फोन था जिस पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया था। हालांकि, इसमें जांच एजेंसी की पहचान के बारे में जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि NIA ने इस बारे में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जानकारी दी है।

नंबर की लोकेशन तिहाड़ जेल
निजी साइबर फर्म (Cyber Firm) की ओर से तैयार एक सिक्योरिटी एनालिसस रिपोर्ट (Security Analysis Report) में कहा गया कि यह टेलीग्राम चैनल 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे ‘टार’ नेटवर्क के जरिए बनाया गया था, जिसका इस्तेमाल डार्क वेब का उपयोग करने के लिए किया जाता है। जिस सिम कार्ड से यह किया गया था, उसकी लोकेशन तिहाड़ जेल आ रही है। डार्क वेब इंटरनेट का एक हिस्सा है, जिसे केवल टार जैसे गुमनाम नेटवर्क के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस पारंपरिक सर्च इंजनों पर एक्सेस नहीं किया जा सकता है।

28 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने एंटीलिया के बाहर कार पार्क करने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था, ”यह सिर्फ ट्रेलर है और पिक्चर अभी बाकी है। रोक सको तो रोक लो। तुम कुछ नहीं कर पाए थे, जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में विस्फोट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तुम्हें मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो, जो तुम्हें पहले बोला गया है।”

हालांकि, इसके अगले ही दिन एक और टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से इसी संगठन ने एक पोस्टर जारी कर इस बात से इनकार कर दिया था। कहा था कि इस घटना से हमारा कोई संबंध नहीं है।

Share:

  • MP : मंदसौर जिले में अज्ञात लोगों ने की Mahatma Gandhi की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

    Fri Mar 12 , 2021
    उज्जैन । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के गांव गुजरबर्डिया में मंगलवार रात को एक सरकारी स्कूल के मैदान में लगी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा (statue) को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को ग्राम गुजरबर्डिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved