img-fluid

CRPF के जवानों की चूक से रायपुर स्‍टेशन पर बड़ा धमाका, चार घायल

October 16, 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) स्‍टेशन पर बड़ी घटना घट गई। यहां सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन को ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेन रायपुर में खड़ी थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 6 बजे एक बोगी से तेज आवाज आई। लोगों ने देखा तो पता चला कि स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट (Blast at Raipur Railway Station) हो गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ (CRPF) के करीब 6 जवान घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



बताया जा रहा है कि ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब ट्रेन में सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। खबरों के अनुसार ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था। ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स को एक बोगी से दूसरी बोगी ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जवानों की चूक के कारण ये हादसा हुआ है। डेटोनेटर व कारतूस को सावधानी पूर्वक नहीं रखा गया था। ट्रेन में प्रवेश के दौरान जवान के हाथ से डेटोनेटर का बॉक्स छूट गया, जिसके चलते ब्लास्ट हो गया, हालांकि चूक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


सूत्रों के मुताबिक विकास चौहान के साथ ही ट्रेन ब्लास्ट में सीआरपीएफ के जवान रमेश लाल, रविन्द्र कर, लक्ष्मण, सुशील और दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि विकास के अलावा बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत ठीक है। घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीआरपीएफ के जवानों का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद ट्रेन सुबह करीब सवा 7 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

Share:

  • CWC बैठक में असंतुष्ट नेताओं को सोनिया गांधी ने दिया जबाव, कहा- 'मैं फुल टाइम अध्यक्ष की तरह काम करती हूं',

    Sat Oct 16 , 2021
    आज लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक हो रही है. इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष, समेत संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा हो रही है. आज सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर लखबीर सिंह नाम के शख्स की हत्या के मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved