व्‍यापार

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही और बीएसई सेंसेक्स 400 अंक या 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 51,704 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 105 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 15,209 पर कारोबार खत्‍म किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।
.
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। सुबह से बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा और पूरे दिन आईटी, फार्मा और वित्तीय शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से इस हफ्ते पहली बार शेयर बाजार लाल निशान में खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की गिरावट के साथ 51,996.94 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.34 अंकों की गिरावट के साथ 51,703.83 पर बंद हुआ.

इसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंक टूटकर 15,279.90 पर खुला. निफ्टी अंत में 104.55 अंक टूटकर 15,208.90 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेंक्स 315 अंक टूटकर 51,681.48 तक चला गया. इसी तरह बढ़ते हुए सेंसेक्स 52,033.96 तक गया.


निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने छह फीसदी की छलांग लगाई. मीडिया इंडेक्स दो फीसदी तक मजबूत हुआ. इसके अलावा सिर्फ, ऑटो और मेटल इंडेक्स ने ही तेजी दिखाई. फार्मा इंडेक्स ने दो फीसदी का गोता लगाया. वित्त सेवा, आईटी और निजी बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी आई.

सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों ने 20 फीसदी की छलांग लगाई. आईटी इंडेक्स पर सभी शेयरों ने निराश किया. मीडिया इंडेक्स पर जागरण प्रकाशन के शेयरों ने 7 फीसदी की तेजी दिखाई. फार्मा इंडेक्स पर सिर्फ बायोकॉन के शेयर चढ़े।

कारोबारी सत्र के दौरान 130 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया. इसके उलट, केवल सात कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले. निफ्टी 50 इंडेक्स पर 19 शेयर हरे, जबकि 31 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया. सेंसेक्स पर आठ शेयरों में तेजी रही और 22 शेयरों ने निराश किया. बीएसई पर 1,519 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. 1,444 शेयरों में नरमी देखने को मिली।

Share:

Next Post

कोरोना की दूसरी वैक्सीन को लेकर बोले एम्स निदेशक गुलेरिया, जल्द बाजार में आएगा टीका

Wed Feb 17 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण (Corona Vaccination Drive) कार्यक्रम चल रहा है। वैक्सीन की दूसरी डोज देना भी शुरू किया जा चुका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। वैक्सीन की दूसरी खुराक […]