img-fluid

सांवेर में आज बड़ा स्वास्थ्य मेला, सरकारी के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी करेंगे नि:शुल्क उपचार

April 23, 2022

बाम्बे हास्पिटल, सीएचएल और अरबिन्दो के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी रहेगी तैनात
इंदौर। सांवेर में आज एक बड़ा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और स्थानीय विधायक तथा मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहेेंगे। मेले में सरकारी डॉक्टरों की फौज तो रहेगी ही, उसके साथ ही बाम्बे हास्पिटल, सीएचएल और अरबिन्दो जैसे प्राइवेट अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। शिविर में नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी वितरित की जाएंगी और अगर किसी को गंभीर बीमारी होगी तो उसका इलाज करवाया जाएगा।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। बाल विनय मंदिर स्कूल प्रांगण में लगाए जा रहे मेले में सरकार की कई तरह की सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी। मंत्री सिलावट ने बताया कि मेले में सबकुछ नि:शुल्क रहेगा और किसी गंभीर बीमारी का इलाज भी करवाना हुआ तो सरकार करवाएगी। इसके साथ ही नि:शुल्क टीकाकरण भी किया जाएगा और दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही मेले में आयुष्मान भारत के कार्ड भी बनाए जाएंगे। शिविर में हेल्थ आईडी पंजीयन, शिशु रोग, असंचारी रोग, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, जनरल मेडिसिन परीक्षण, नाक, कान, गला विशेषज्ञों द्वारा मशीन से परीक्षण, चर्म रोग, कुष्ठ रोग, डेन्टल चेकअप, मानसिक रोग, हड्डी रोग, शल्य चिकित्सा परीक्षण भी किया जाएगा।

Share:

  • सिद्धार्थ और कियारा के बीच मनमुटाव, कपल ने एक-दूसरे से मिलना किया बंद

    Sat Apr 23 , 2022
    नई दिल्‍ली. बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों के ना जाने कितने किस्से हैं. कुछ मुकम्मल होकर शादी तक पहुंचे. जैसे कि हाल ही में रणबीर-आलिया(Ranbir-Alia). तो कुछ ऐसे भी रहे जो मंजिल तक ना पहुंच सके और बिखर गए. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved