बड़ी खबर व्‍यापार

Air India मेगा डील पर बड़ा अपडेट, कंपनी ने दिया 840 विमानों का ऑर्डर

नई दिल्ली: मंगलवार को Air India ने Airbus के साथ मेगा डील की घोषणा की थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 840 विमानों का ऑर्डर दे दिया है. Air India के सीटीओ ने कहा कि कंपनी के 370 विमान को खरीदने का विकल्प सुरक्षित रखा है. इससे पहले कंपनी ने फ्रांस के Airbus के साथ मेगा डील की घोषणा की थी. ये ऑर्डर मेगा डील के तहत ही है. Air India का अधिग्रहण जब टाटा ग्रुप ने किया था तो माना जा रहा था कि अब महाराजा के दिन बदलेंगे.

एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि एयरलाइन द्वारा विमान खरीदने के लिए दिए गए ऑर्डर से दुनिया भर में दिख रहे उत्साह को लेकर कंपनी विनम्र है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प शामिल है.

यह आधुनिक विमानन इतिहास में किसी एयरलाइन द्वारा दिए गए सबसे बड़े विमान ऑर्डरों में से एक होगा. अधिकारी ने कहा कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए यह ऑर्डर एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ है. इससे एक दिन पहले एयरलाइंस ने कहा था कि उसने 470 विमानों के लिए एक ठेका दिया है, जिसमें से एयरबस से 250 विमान और बोइंग से 220 विमान खरीदे जाएंगे.


उन्होंने कहा कि हमने सीएफएम इंटरनेशनल (सीएफएम), रोल्स-रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ इंजनों के रख-रखाव के लिए डील भी की है. अग्रवाल ने कहा कि यह ठेका एयर इंडिया को वर्ल्ड क्लास एयरलाइन में बदलने और भारत को दुनिया के हर बड़े शहर से सीधे जोड़ने की टाटा समूह की आकांक्षा को दिखाता है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी.

एक ऑनलाइन बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे. टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है.

Share:

Next Post

आयकर विभाग का सर्वे बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में तीसरे दिन भी जारी

Thu Feb 16 , 2023
नई दिल्ली । बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में (In Delhi and Mumbai Offices of BBC) आयकर विभाग का ‘सर्वे’ (Survey of Income Tax Department) तीसरे दिन भी जारी रहा (Continues for the Third Day) । रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने टैक्सेशन और कंपनी के स्ट्रक्चर जैसे फाइनेंशियल पहलुओं से जुड़े […]