img-fluid

Bigg Boss 17 : अंकिता ने विक्की से तोड़ा रिश्ता, रोते हुए बोलीं- गलत शादी कर ली…

January 19, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पहले दिन से ही बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की लड़ाई चालू है. शो का फिनाले करीब है, लेकिन अंकिता-विक्की का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर कपल में बड़ा झगड़ा हुआ है. असल में ईशा मालवीय और अंकिता गार्डन में बैठकर मनारा चोपड़ा के बारे में बात कर रही होती हैं.

इस बीच विक्की कहते हैं कि इस बारे में हजार बार बात हो चुकी है और अब वो इससे ऊब चुके हैं. ईशा-अंकिता, विक्की को समझाती हैं कि मनारा गलत है और वो उसका बचाव ना करें.

अंकिता फिर ईशा से मनारा की बात करने लगती हैं. इतने में विक्की की हंसी छूट जाती है. अंकिता को विक्की का हंसना बुरा लगता है और वो कमरे में जाकर फूट-फूट कर रोने लगती हैं.


ईशा, अंकिता को समझाने कमरे में आती हैं. विक्की भी वहां आकर उनसे पूछते हैं कि ‘इस तरह क्यों रिएक्ट कर रही हैं.? जवाब में अंकिता कहती हैं- तू हंसता है मुझ पर. मैं गलत इंसान हूं जिससे तुमने शादी की है.

‘हर जगह मुझे रोकता है, टोकता है, मत कर मत कर. मैं बोल नहीं पाती हूं. मेरा आत्मविश्वास कम हो गया है. मुझे माफ करो. मुझसे बात मत करना अब खत्म करते हैं.’

आगे अंकिता ने ये भी कहा कि ‘मैं तेरे साथ कंफर्टेबल नहीं हूं. मैं अपना पॉइंट ऑफ व्यू नहीं रख पाती हूं. मैं नहीं कर पाऊंगी, मेरी फीलिंग्स क्लियर हैं. तू बहुत ऊपर है मेरे लेवल से. मैं बहुत नीचे हूं. ये आज की बात नहीं है. बहुत दिनों से चल रहा है.’

अंकिता, विक्की को पहले भी रिश्ता तोड़ने के लिए कह चुकी हैं. कपल के झगड़े देखकर इनके चाहने वालों को भी टेंशन होने लगी है. देखते हैं कि बिग बॉस खत्म होने के बाद अंकिता-विक्की का रिश्ता किस मोड़ पर जाता है.

Share:

  • Pumpkin Seeds Benefits: खाली पेट कद्दू के बीजों को खाने से मिलते हैं कई के फायदे, 15 दिन में चर्बी हो जाएगी गायब!

    Fri Jan 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। कद्दू के बीज (pumpkin seeds)शरीर के लिए काफी फायदेमंद (beneficial)होता है. खान-पान हमेशा ऐसा होना चाहिए, जो आपके शरीर (Body)को हेल्दी रख सके और आपकी फिटनेस (fitness)भी बनी रहें. सेहत को दुरुस्त रखने के लिए आपको रोजाना इस बीज का सेवन करना ही चाहिए. कद्दू की सब्जी लोगों को काफी पसंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved