img-fluid

Bigg Boss 19: इस खास मकसद से मेकर्स ने मालती को बुलाया शो में, सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड

October 21, 2025

मुंबई। सलमान खान होस्टेड शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का घर अब पूरी तरह से जंग का मैदान बन चुका है। शो में कंटेस्टेंट्स लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कब कौन दुश्मन ये कह पाना बेहद मुश्किल है। वहीं, शो (Sho) में जब से मालती चाहर की एंट्री हुई है घर का पूरा माहौल ही बदल गया है। लेकिन अब मालती को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसे सुनकर आपके भी पैरों तले से जमीन खिसकने वाली है। आइए जानते हैं क्या?



खास मकसद से घर में भेजा गया मालती को

दरअसल, बिग बॉस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने मालती चाहर को घर में एक खास मकसद से भेजा है। मेकर्स ने मालती से कहा, ‘तुमको बिग बॉस के घर में जाकर तान्या मित्तल को एक्सपोज करना है और सभी घरवालों को उसके खिलाफ करना है।’ ये खबर काफी शॉकिंग हैं। शायद इसी वजह से घर में आते ही मालती ने तान्या को टारगेट बनाना शुरू कर दिया था। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

घर में बचे इतने सदस्य

बिग बॉस 19 से सबसे पहले नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर को बाहर किया गया। उसके बाद आवेज दरबार घर से बाहर हुए। वहीं, बीते दिनों घर से जीशान कादरी भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब शो में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, शहबाज बदेशा और मालती चाहर बचे हैं।

Share:

  • RSS पर बैन की बात पर भड़के नितेश राणे, बोले- “ऐसे सैकड़ों सिद्दारमैया भी जन्म लें तब भी…”

    Tue Oct 21 , 2025
    मुंबई । सनातन के खिलाफ सोचने के लिए और आरएएस (RSS) पर प्रतिबंध लगाने के लिए ऐसे सैकड़ों सिद्दारमैया (Siddaramaiah) को जन्म लेना होगा। यह बातें महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Maharashtra Minister Nitesh Rane) ने कही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा। सनातन धर्म इतना महान है कि यह सभी को ठीक कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved