img-fluid

Bigg Boss 19: फिनाले में ऐसा क्या हुआ जिससे सलमान खान के निकले आंसू

December 08, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट सलमान खान की आंखें नम हो गईं। वह इमोशनल हो गए। दरअसल, उन्होंने घरवालों को बताया कि हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। धर्मेंद्र के निधन (Dharmendra’s demise) की खबर सुनकर ‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट शॉक्ड रह गए। इसके बाद सलमान खान (salman khan) और शो के कंटेस्टेंट्स ने खड़े होकर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी।

सलमान खान ने कहा, ‘जब आप लोग अंदर थे तब हमने अपने ही-मैन को खो दिया। हमने सबसे बेहतरीन इंसान को खो दिया। मुझे नहीं लगता कि धरम जी से बेहतर कोई इंसान है। उन्होंने अपनी जिंदगी किंग साइज जी है, दिल खोलकर जी है। 60 साल तक लोगों का मनोरंजन किया है। उन्होंने हमें सनी देओल दिया, बॉबी देओल दिया और ईशा देओल दी।’



  • सलमान खान ने आगे कहा, ‘सबसे खास बात ये है कि जिस वक्त से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की है और आखिरी तक, उनका सिर्फ एक ही सपना था कि काम करना है, अच्छा काम करना है। उन्होंने हर तरह का रोल किया है। उन्होंने कॉमेडी की है, उन्होंने रोमांस किया है, उन्होंने ड्रामा किया है। हर तरह के रोल बेहतरीन ढंग से किया है। मेरा करियर ग्राफ, मैंने सिर्फ धरम जी को फॉलो किया है, किसी और एक्टर को नहीं क्योंकि वो एक मासूम चेहरा लेकर आए थे और ही-मैन की बॉडी। एक चार्मिंग कैरेक्टर, एक एनर्जी लेकर आए थे वो और वो उनके पास आखिरी समय तक था। लव यू धरम जी।’

    Share:

  • भारत-रूस दोस्ती से बौखलाया पश्चिम, पूर्व राजदूत बोले- अमेरिका का एकध्रुवीय वर्चस्व खत्म

    Mon Dec 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दिल्ली यात्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत अपनी विदेश नीति में किसी के दबाव में आने वाला नहीं है। पुतिन को रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करने पर पश्चिमी देशों और उनके सोशल मीडिया योद्धाओं ने खूब बवाल काटा, लेकिन भारत ने साफ कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved