img-fluid

‘Bigg Boss’ फेम Arshi Khan अपने लिए ढूंढ रही है दुल्‍हा, Salman Khan से मांगी मदद

June 20, 2021

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) ने रिएलिटी शो ‘स्वयंवर’ (Swayamvar) के साथ टेलीविजन में फिर से अपनी वापसी की हैं. वह चाहती हैं कि बिग बॉस के मेजबान सलमान खान (Salman Khan) सही जीवनसाथी चुनने में उनकी मदद करें.
अर्शी खान (Arshi Khan) ने बताया, ‘मुझे लगता है कि सलमान साहब (Salman Khan) को शो में दूल्हा ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए. वह इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने आगे बढ़ने और सफल होने में मेरी मदद की है. उन्होंने मुझे ‘बिग बॉस’ में जीवन भर का सबक दिया है.’



शो के फॉर्मेट के मुताबिक, इसमें अर्शी खान (Arshi Khan) खुद यह तय करेंगी कि उनके किसके साथ जिंदगी में आगे बढ़ना है यानि कि किसे अपने जीवनसाथी के रूप में चुनना है.
‘विष’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे टेलीविजन शोज में नजर आ चुकीं अर्शी खान (Arshi Khan) का कहना है कि ‘स्वयंवर’ के बाद उनका प्लान ओटीटी के और अधिक प्रोजेक्ट्स में शामिल होना है.
अर्शी खान (Arshi Khan) कहती हैं, ‘ओटीटी स्क्रीन के लिए मेरे पास फिलहाल कई सारे ऑफर हैं, लेकिन मैं इन्हें कर नहीं पा रही हूं क्योंकि अपने ‘स्वयंवर’ की शूटिंग में अभी व्यस्त हूं. लेकिन यह खत्म कर लेने के बाद मैं एक्टिंग में दोबारा अपनी वापसी करूंगी और कई सारे ओटीटी प्रोजेक्ट्स साइन करूंगी.’

Share:

  • 22 जून को शुक्र करेंगे में कर्क राशि में गोचर, इन 5 राशि के लोगों के लिए होगा बेहद शुभ

    Sun Jun 20 , 2021
    शुक्र 22 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे। यह 17 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। शुक्र को सुख-सुविधाओं, विलासिता, समृद्धि, आभूषण और वाहन का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, ग्रहों का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है। जानिए किन राशि वालों को होगा शुक्र (Venus) राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved