
पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में तैनात बीएमपी की एक महिला सिपाही (bmp female constable) का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाकर उसे धमकी देने का मामला सामने आया है। बीएमपी के ही एक चालक सिपाही (bmp driver constable) पर आरोप लगा है। वह फिलहाल पटना के बाहर तैनात है। उसने इंस्टाग्राम (Instagram) पर महिला सिपाही के दोस्त को अश्लील वीडियो भेज दिया।
इस मामले में महिला सिपाही ने बीएमपी के अधिकारियों से भी शिकायत की। मगर आरोपी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। आखिर में महिला सिपाही ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया है।
आरोप है कि सिपाही ने उसके इंस्टाग्राम पर जुड़े एक दोस्त को भी अश्लील वीडियो भेजी। महिला सिपाही ने इन सभी बातों की शिकायत अपने अधिकारियों से की। लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। तब कहीं जाकर पीड़िता ने केस दर्ज करवाया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
आरोपी के खिलाफ महिला सिपाही ने कई तरह के साक्ष्य भी दिए हैं। कुछ स्क्रीन शॉट और मैसेज भी उसने पुलिस को उपलब्ध करवाए हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved