img-fluid

Bihar : नवादा में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार

July 16, 2024

नवादा (Nawada) । बिहार (Bihar) के नवादा जिले (Nawada districts) में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे (Palestinian flags) लहराने का वीडियो रविवार की शाम वायरल (Video viral) हुआ। घटना जिले के धमौल बाजार की बतायी जाती है। जहां कुछ लोग जुलूस की शक्ल में जा रहे थे। वीडियो की जानकारी मिलने पर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर जांच व कार्रवाई के लिए टीम गठित की गयी।

टीम ने देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके बाद तीन लोगों को पकरीबरावां थाने लाया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धमौल से फिलिस्तीनी झंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। इनमें से एक युवक व दो विधि विरुद्ध बालक बताये जाते हैं।


पुलिस के मुताबिक रविवार को धमौल बाजार में कुछ लोगों द्वारा एक छोटा जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की पुलिस को न तो जानकारी थी और न ही इसके लिए लाइसेंस लिया गया था। इसी जुलूस में कुछ लोग अन्य झंडों के साथ फिलिस्तीनी झंडे को हाथ में लेकर लहरा रहे थे।

जुलूस समाप्त होने के बाद शाम करीब सात बजे पुलिस को वायरल वीडियो मिला। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी। एसडीपीओ महेश चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा झंडा बरामद कर लिया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। बीते शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने फिलीस्तीन का झंडा लहरा दिया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Share:

  • ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप-कार की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, 9 घायल

    Tue Jul 16 , 2024
    ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में तेज रफ्तार पिकअप (High speed pickup) एक कार से टकरा (Collided with a car) गई. इस सड़क हादसे (Road accidents) में 3 लोगों (3 people) की मौत हो गई है और नौ लोग घायल (Nine people injured) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved