मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत कांड की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस खाली हाथ लौटी

  • बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई पुलिस को फिर कोसा
  • कहा बिहार पुलिस ने अच्छा काम किया
  • सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत कांड में बिहार पुलिस देगी पूरा सहयोग

पटना। बॉलीवुड के मशहूर लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड को लेकर देश के दो बड़े राज्यों बिहार और महाराष्ट्र के बीच तनातनी अब भी जारी है। हालांकि यह मामला अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है, फिर भी बिहार और महाराष्ट्र पुलिस के बीच जुबानी जंग जारी है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक बार फिर महाराष्ट्र पुलिस को जमकर कोसा है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड की जांच करने के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने वहां विषम परिस्थितियों के बावजूद बहुत ही अच्छा काम किया है, लेकिन मैं अब भी इस बात पर कायम हूं कि वहां मुंबई पुलिस ने हमारी टीम के साथ दुर्व्यवहार तो किया ही वही उन्हें किसी भी तरह का सहयोग भी प्रदान नहीं किया , जिसकी निंदा होनी चाहिए। डीजीपी पांडे ने यह भी कहा कि फिलहाल मेरी मुंबई से लौटी टीम से मुलाकात नहीं हुई है जो अब जल्द ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से अब तक बिहार पुलिस का संपर्क नहीं हो पाया है। डीजीपी पांडे ने मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार पुलिस इस मामले को लेकर सीबीआई को बढ़-चढ़कर पूरा सहयोग प्रदान करेगी। मुंबई से बिहार पुलिस की 4 सदस्य टीम आज ही खाली हाथ वापस लौटी है, जबकि बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को मुंबई बीएमसी ने अब तक वहीं हाउस अरेस्ट कर रखा है। गौरतलब है कि इस मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता के के सिंह राजपूत की अपील पर मामले को जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार करते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी । वही अब आज से सीबीआई ने इस मामले पर पड़ताल शुरू कर दी है। अब सीबीआई किसी भी वक्त इस मसले पर एफ आई आर भी दर्ज कर सकती है । गौरतलब है कि बिहार के उभरते बॉलीवुड सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग 50 दिन से भी ज्यादा का समय बीत गया है, फिर भी अभी तक मुंबई पुलिस ने कोई एफ आई आर दर्ज ना कर सवालों के घेरे में आ गई है ।

Share:

Next Post

सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर पीएम मोदी और शाह सहित कई नेताओं ने किया याद

Thu Aug 6 , 2020
देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने याद किया उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पिछले साल 67 साल की उम्र में 6 अगस्त 2019 को कार्डियक अरेस्ट की वजह […]