
इंदौर। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शहर (City) में लूट हो रही है। कल फिर अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर एक कार (Car) सवार कार लूट ली। हीरा नगर पुलिस के अनुसार मामला एमआर-10 चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा का है। सुदामा नगर के अभिषेक जैन ने बताया कि कल रात को वह कार से घर की ओर लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात बाइक सवार कार के पास आए और कहने लगे कि इतनी रात को तुम कहां जा रहे हो। हम दोनों की बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। क्या आप हमको लवकुश चौराहा तक छोड़ सकते हो। बदमाशों से बातचीत चल ही रही थी कि आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर अभिषेक को धमकाते हुए नावदापंथ पेट्रोल पम्प के पास धार रोड पर लेकर गए और वहां पर उसे धमकाते हुए कार से उतारा और कार ले कर वहां से भाग गए। कार में उक्त युवक का मंहगा मोबाइल भी रखा हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved