पन्ना। दमोह पन्ना मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम निवारी (Village Niwari situated on Damoh Panna main road) के पास रविवार सुबह एक पिकअप वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर (motorcycle collision) हो जाने के कारण पिता एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए घायल दोनों को सिमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ही गंभीर हालत में हटा दमोह के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन हटा पहुंचते ही पिता ने दम तोड़ दिया है पुत्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में हटा से दमोह के लिए रेफर कर दिया गया है । पुलिस द्वारा मामले में जांच कार्यवाही जारी है ।
घटनास्थल से पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया है । सिमरिया पुलिस का कहना है कि जैसे ही हटा से तहरीर प्राप्त होती है वैसे ही प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी दुर्घटना में मृतक का नाम मथुरा चौधरी बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved