
नई दिल्ली। बर्ड फ्लू के बढ़ते खौफ का देश के पोल्ट्री उद्योग पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। चिकन और अंडे की मांग में लगातार कमी आई है। देश के 1.75 लाख करोड़ रुपये को पोल्ट्री उद्योग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
दिल्ली में पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े एक रिटेल सप्लायर का कहना है कि, ‘ग्राहकों में बर्ड फ्लू के खौफ के चलते थोड़ी घबराहट देखी जा रही है, जिसके चलते कारोबार में 10 से 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।’ वहीं दक्षिण भारत में चिकन की बिक्री में 30 प्रतिशत तक की कमी आई है, जबकि देश के उत्तर एवं पश्चिमी भागों में बिक्री 50-60 प्रतिशत नीचे आई है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बर्ड फ्लू के संकट के बाद उत्तर एवं पश्चिम भारत में चिकन की बिक्री में आधी और दक्षिण भारत में एक तिहाई की कमी आई है। हालांकि, पोल्ट्री उद्योग को लगता है कि अगले कुछ ही दिनों में संकट के ये बादल छट जाएंगे।
देश में ब्रॉयलर चिकन उद्योग करीब 85,000 करोड़ रुपये का और अंडा उद्योग 40,000 करोड़ रुपये का है। राज्य एवं केंद्र सरकार का दावा है कि बर्ड फ्लू से मनष्यों को कोई खतरा नहीं है लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved