img-fluid

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए भाजपा, कांग्रेस ने बनाए विधानसभावार प्रभारी

November 14, 2025

इंदौर। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुरू किए गए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में सहभागिता करने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अब विधानसभा क्षेत्रवार भी प्रभारी बना दिए हैं। इन दोनों दलों द्वारा बनाए गए बूथवार एजेंट भी मैदान पकड़ रहे हैं। इस समय मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर दस्तक देने और प्रोफार्मा देकर उसे भरवाने का काम किया जा रहा है। इस काम पर नजर रखने, दिए गए पते पर नहीं रहने वाले मतदाताओं के नाम हटवाने और सही मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस भी मैदान में उतर गए हैं।

इन दोनों राजनीतिक दलों द्वारा अपने बूथ लेवल एजेंट की सूची बनाकर उसे जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत कर दिया गया है। अब इन दोनों दलों द्वारा निर्वाचन कार्यालय की तर्ज पर ही इस अभियान पर नजर रखने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारी बनाने का काम भी कर लिया गया है। भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक एक के लिए जयदीप जैन, दो के लिए राजेंद्र राठौड़, तीन के लिए मुकेश मंगल, चार के लिए वीरेंद्र शेडगे, पांच के लिए महेश जोशी और राऊ के लिए घनश्याम नारोलिया को प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि कांग्रेस द्वारा क्षेत्र क्रमांक एक में दीपू यादव, दो में राजू भदौरिया, तीन में पिंटू जोशी, चार में शैलेष गर्ग, पांच में अमन बजाज और राऊ में जय हार्डिया को विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।


बीएलए का नहीं हुआ प्रशिक्षण
दोनों राजनीतिक दलों द्वारा अभी तक शहरी क्षेत्र के अपने मतदान केंद्रों के एजेंट के प्रशिक्षण का कार्य नहीं किया गया है। दोनों दलों द्वारा यह घोषणा की गई थी कि हम बूथ लेवल के एजेंट को प्रशिक्षित करेंगे और उनके माध्यम से बहुत बेहतर रिजल्ट वाला काम करवाएंगे। अब काम होना और रिजल्ट आना तो दूर की बात है, अभी तो प्रशिक्षण का प्राथमिक कार्य भी नहीं हो पाया है।

Share:

  • मंतर पर खुद को गोली मारने वाला MP का, बहन बोली- नौकरी नहीं मिली तो…

    Fri Nov 14 , 2025
    नई दिल्‍ली। दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले अंबाह निवासी लोकेंद्र सक्सेना (Lokendra Saxena) का शव बुधवार को उनके निवास लाया गया। आज अंबाह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। लोकेंद्र कोलड्रिंक की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि लोकेंद्र पिछले छह साल से सरकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved