img-fluid

333 के फेर में पड़ी भाजपा और कांग्रेस

October 18, 2020

  • भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते हैं। क्योंकि बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। राजनीतिक पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने उपचुनाव में बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किया है। 28 सीटों के उपचुनाव के लिए 389 लोग मैंदान में हैं। अगर भाजपा कांग्रेस के नेताओं को इसमें से निकाल दिया जाए तो 333 प्रत्याशी ऐसे हैं जो दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ेंगे। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद बचे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा। लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है वह भाजपा और कांग्रेस के लिए चिंताजनक है।

2018 के उपचुनाव की तुलना में 5 गुना तक महंगा साबित होगा
बता दें कि कल खबर सामने आई थी कि कोविड-19 संकटकाल के कारण हर एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव 2018 के उपचुनाव की तुलना में 5 गुना तक महंगा साबित होगा। 28 सीटों के उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य सरकार से 40 करोड़ रुपए की मांग की है। यह राशि सरकार द्वारा चुनाव के लिए बजट में 40 करोड़ की राशि का प्रावधान करने के अतिरिक्त है। दरअसल, उपचुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सरकार से जो अतिरिक्त राशि की मांग की है, उससे कोरोना के बचाव और जरूरी मटेरियल की खरीद की जानी है। जानकारी के मुताबिक इस बार के उपचुनाव पर हर एक विधानसभा सीट पर करीब पौने 3 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Share:

  • आगरा में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में धमाका, दो की मौत, चार झुलसे

    Sun Oct 18 , 2020
    आगरा. ताजनगरी आगरा (Agra) के थाना शाहगंज इलाके के आजमपाड़ा में रविवार को तेज धमाके के साथ दो घरों में आग लग गई. धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved