img-fluid

3 करोड़ युवाओं पर भाजपा-कांग्रेस की नजर

August 20, 2020

  • आज कमलनाथ युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए करेंगे मन की बात

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में भाजपा और कांग्रेस के बीच वोटर्स को साधने के लिए रोज नए दाव पेंच आजमाए जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को मौका देने के सीएम शिवराज के ऐलान के बाद अब कमलनाथ युवाओं के मन की बात करने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज युवा संवाद के जरिए प्रदेश के करीब तीन करोड़ युवाओं को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश को संबोधित करने वाले कमलनाथ अब प्रदेश के युवाओं के मन की बात करने की तैयारी में है।
पूर्व सीएम कमलनाथ आज शाम 4 बजे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए युवाओं से संवाद करते हुए दिखाई देंगे। कमलनाथ अपने 15 महीने की सरकार के कार्यकाल में युवाओं के लिए उठाए गए कदम, युवा स्वाभिमान योजना समेत दूसरे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखने का काम करेंगे। साथ ही युवाओं को लेकर कांग्रेस की अगली रणनीति का भी खुलासा करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के सुसाइड के बढ़ते मामलों के विषय पर भी संवाद करेंगे। कोरोना संकटकाल में भाजपा सरकार की नीतियों से बने हालातों को लेकर भी कमलनाथ युवाओं से रूबरू होंगे।

बेरोजगारों के मुद्दों पर चर्चा
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कमलनाथ प्रदेश से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेश की जनता से रूबरू हो रहे हैं। बढ़ती बेरोजगारी समेत युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करना आज के समय में जरूरी हो गया है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ युवाओं से उनके मन की बात कर कांग्रेस पार्टी की युवा सोच को उनके सामने रखने का काम करेंगे।

मप्र में 2.75 करोड़ से ज्यादा वोटर युवा
प्रदेश में 20 से 29 की उम्र के 27.38 फीसदी, 30 से 39 की उम्र के 25.58 फीसदी वोटर हैं। 5.34 करोड़ वोटर में से 2.75 करोड़ से ज्यादा वोटर युवा हैं। सबसे अहम बात है यह है कि प्रदेश में 27 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी निर्णायक भूमिका में युवा वोटर ही हैं और यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही यूथ वोटर्स पर फोकस कर रहे हैं।

भाजपा का तंज
कमलनाथ के युवा जन संवाद को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ढोर चराने और बैंड बाजा की ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई थी, जो बताती है कि कांग्रेस की युवा सोच क्या है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को मौका दिए जाने का ऐलान कर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। सीएम शिवराज के युवाओं को साधने के लिए किए गए ऐलान का काउंटर करने के लिए अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोर्चा संभाला है।

Share:

  • गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियट्स को तीन विकेट से हराया

    Thu Aug 20 , 2020
    तरौबा। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के चौथे मैच में सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियट्स को तीन विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट्रियट्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 127 रन बनाये। पैट्रियट्स के लिए, लेविस ने सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved