img-fluid

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियट्स को तीन विकेट से हराया

August 20, 2020

तरौबा। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के चौथे मैच में सेंट किट्स एन्ड नेविस पैट्रियट्स को तीन विकेट से हरा दिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट्रियट्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 127 रन बनाये। पैट्रियट्स के लिए, लेविस ने सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली, जबकि डंक ने 29 रन बनाये। वॉरियर्स के लिए, केमो पॉल ने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट लिए।

जवाब में वॉरियर्स ने 17 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉरियर्स की तरफ से शिमरोन हेटमेयर ने केवल 44 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। पैट्रियट्स के लिए रायड एमिट ने तीन विकेट झटके। सीपीएल के अगले मुकाबले में आज देर रात सेंट लूसिया जॉक्स का सामना बारबाडोस ट्रिडेंट्स से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • प्रकाश सिंह बने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक

    Thu Aug 20 , 2020
    भोपाल। मप्र आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री प्रकाश सिह ठाकुर को विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रदेश आदिवासी कांग्रेस समन्वयक-प्रभारी बनाया गया है। मप्र आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय शाह ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रकाश सिह ठाकुर को यह दायित्व दिया है। वहीं 27 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में से 15 विधानसभा क्षेत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved