img-fluid

हरियाणा की भाजपा सरकार की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

November 12, 2025


फतेहाबाद । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार (BJP Government in Haryana) की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है (Has lost its Human Sensibilities) । वह लोगों के प्रति अपनी जवाबदेही से भाग रही है। 6 दिसंबर को फतेहाबाद में वोट चोरी के विरोध में बहुत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। सिरसा में फतेहाबाद जिले में वोट चोरी के विरोध में होने वाले कांग्रेस प्रदर्शनों का प्रभारी उन्हें बनाया गया है।


वे बुधवार को फतेहाबाद के पुराना रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थी, कुमारी सैलजा ने इस मौके पर जन समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर सांसद ने कहा चुनाव में वोट चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है वोट चोरी के चलते केंद्र में हरियाणा की भाजपा सरकार मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है। वह लोगों के प्रति अपनी जवाबदेही से भाग रही है। कुमारी सैलजा ने कहा वोट चोरी के विरोध में पूरे हरियाणा में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी 6 दिसंबर को फतेहाबाद में वोट चोरी के विरोध में बहुत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया सिरसा में फतेहाबाद जिले में वोट चोरी के विरोध में होने वाले कांग्रेस प्रदर्शनों का प्रभारी उन्हें बनाया गया है।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि वर्षों से राजनीति में हूं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा में जिस तरह से सरकारी मशीनरी विशेष कर कर्मचारी व अधिकारी काम कर रहे है वह हैरानीजनक है। अधिकारियों को खुली छूट देकर उन्हें बेलगाम करने के लिए पूर्णतया हरियाणा की भाजपा सरकार जिम्मेवार है। आज अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए है यहीं वजह है कि करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले ही बंद हो जाते है। सांसद ने कहा फतेहाबाद और सिरसा जिले में अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में बड़ी अनियमिताएं की गई है जिन्हें वह बार-बार उठा रही है और आगे भी भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध पर लगातार आवाज उठाती रहेगी। लोगों को आगे जाकर कांग्रेस का समर्थन करना होगा जब वह अपने चुने हुए प्रतिनिधि को ताकत प्रदान करेंगे तो भ्रष्ट बेलगाम सिस्टम के विरुद्ध जोरदार ढंग से लड़ाई लड़ी जा सकेगी।

इस अवसर पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अधिकारियों ने फतेहाबाद नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से जो वायदे किए हैं उन्हें तुरंत पूरा करें शहर की समस्याओं का समाधान करें लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने चाहिए। सांसद ने यह भी कहा सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने उनके पिता दलबीर सिंह को कई बार सांसद चुना। उनके परिवार की राजनीतिक में अच्छी खासी पहचान रही है और आज वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। इस क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का समाधान करवाने की लगातार कोशिश जारी रहेगी। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस जिला प्रधान अरविंद शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, वरिष्ठ नेता सरदार जयपाल सिंह लाली, मंगतराम लालवास रतिया, ओमप्रकाश जाखड़, किसान नेता कल्याण सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट सुशील बिश्नोई, शम्मी रति हरजितेंद्र सिंह जिन्दी, सुभाष बिश्नोई रतिया, सजेंद्र बेनीवाल भट्टू कलां सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Share:

  • संजना जाटव और रेहाना रियाज चिश्ती को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनाया

    Wed Nov 12 , 2025
    जयपुर । संजना जाटव और रेहाना रियाज चिश्ती (Sanjana Jatav and Rehana Riaz Chishti) को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनाया (Were appointed as National Secretaries of Congress) । कांग्रेस ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए भरतपुर सांसद संजना जाटव और महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। पार्टी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved