
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले अभी न हुआ हो। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने खंडवा लोकसभा सीट के साथ बाकी तीन विधानसभा सीटों पर एक से दो बार पहुंच कर माहौल को गरमा दिया है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने इन सीटों पर सौगातों की झड़ी लगा कर माहौल को चुनावी कर दिया है। उन्होंने जनदर्शन के नाम पर करोड़ों की सौगात देकर लोगों को फील गुड कराने की कोशिश तेज कर दी है। कांग्रेस (Congress) भी दमोह के फॉर्मूले पर उपचुनाव जीतने की उम्मीद कर रही है।
कांग्रेस में हड़कंप, दमोह फॉर्मूले पर भरोसा
प्रदेश के मुखिया शिवराज के इन ताबड़तोड़ दौरों से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस 4 सीटों के उपचुनाव में दमोह फॉर्मूले के भरोसे है। यहां पार्टी नेताओं ने सारे मतभेद भुलाकर एकजुटता से जीत हासिल की। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी सचिव संजय कपूर ने कहा कि दमोह उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी और आगामी 4 सीटों पर भी पार्टी को जीत मिलेगी। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर उपचुनाव की तैयारियां कर रही है। तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस की तैयारियां जमीन पर दिखाई देंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved