img-fluid

BJP नेता ने रितेश देशमुख के पिता विलासराव पर दिया विवादित बयान, एक्टर ने दिया जवाब

January 06, 2026

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) के एक बयान ने सूबे के सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की यादों को उनके गृह नगर लातूर से ‘मिटा देने’ की बात कही। चव्हाण के इस बयान की कांग्रेस (Congress) ने कड़ी निंदा की है, जबकि विलासराव के दोनों बेटों, अमित और रितेश देशमुख ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। खासकर बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख (Actor Riteish Deshmukh) ने अपने पिता की विरासत को लोगों के दिलों में अटूट बताते हुए चव्हाण की टिप्पणी को करारा जवाब दिया।

मध्य महाराष्ट्र के लातूर में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए चव्हाण ने उनसे हाथ उठाकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाने को कहा। जोरदार नारों के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आपका उत्साह देखकर मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि विलासराव देशमुख की यादें इस शहर से मिटा दी जाएंगी।’ इस पर सभा में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। इस बयान पर कांग्रेस ने तुरंत हमला बोल दिया। पार्टी ने कहा कि भाजपा राज्य के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले नेता के योगदान को महत्वहीन करने की कोशिश कर रही है।



  • मुंबई में जारी बयान में कांग्रेस ने कहा कि ऐसे बयान सत्ता के अहंकार और देशमुख की विरासत के प्रति अज्ञानता को दर्शाते हैं। पार्टी ने आगे कहा, ‘ऐसा कोई नहीं है जो लातूर से देशमुख की यादों को मिटा दे। कई लोग ऐसे इरादों के साथ आए, लेकिन लातूर के स्वाभिमानी लोगों ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी।’ कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि देशमुख ने लातूर को राष्ट्रीय पहचान दिलाई और अपना पूरा जीवन जिले के विकास के लिए समर्पित किया। पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया कि लातूर दौरे में उन्होंने ‘सत्ता के नशे में चूर’ होकर गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां कीं। पार्टी ने कहा, ‘ऐसे नेताओं को विलासराव देशमुख और लातूर के बीच के गहरे संबंध का क्या ज्ञान है?’

    बीजेपी को चेतावनी देते हुए कांग्रेस ने कहा कि लातूर के लोग अपने ‘काबिल और प्रतिभाशाली सपूत’ का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसी टिप्पणियों का करारा जवाब देंगे। महाराष्ट्र के 2 बार मुख्यमंत्री रहे देशमुख लातूर के निवासी थे और क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं। विलासराव के बेटे और कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने भी चव्हाण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘चव्हाण की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इससे लातूरवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दिवंगत मुख्यमंत्री देशमुख लातूर के हर व्यक्ति के दिल में जिंदा हैं। ऐसी यादों को किसी बाहरी व्यक्ति की टिप्पणी से मिटाया नहीं जा सकता। BJP नेता इसे ध्यान में रखें।’

    वहीं, विलासराव के दूसरे बेटे और बॉलीवुड स्टार रितेश ने चव्हाण के बयान पर सीधा और भावुक जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘दोनों हाथ ऊपर करके कह रहा हूं लोगों के लिए काम करने वाले व्यक्ति का नाम मन के भीतर अंकित होता है। लिखा हुआ मिटाया जा सकता है लेकिन मन के भीतर गुदा हुआ नहीं।’ रितेश का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने अपने पिता की यादों को लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहने की बात कही। यह विवाद महाराष्ट्र की राजनीति में नई बहस छेड़ सकता है, जहां विलासराव देशमुख की विरासत अभी भी कांग्रेस के लिए एक मजबूत आधार है।

    Share:

  • भागीरथपुरा मामले में हाई कोर्ट ने 15 जनवरी को चीफ सेक्रेट्री को किया तलब

    Tue Jan 6 , 2026
    इंदौर। शहर के भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में दूषित पानी (contaminated water) पीने से कई लोगों की मौत एवम सैंकड़ों लोगों के बीमार होने के मामले में दायर जनहित याचिकाओं (Public interest litigations) पर आज हुई सुनवाई के दोरान हाई कोर्ट (High Court) ने 15 जनवरी को प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री (Chief Secretary) को तलब किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved