img-fluid

बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ ने उस रात एक्सप्रेसवे पर कांड के बाद और क्या किया, हुआ खुलासा

May 27, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे(Delhi-Mumbai Expressway) पर उस रात मनोहर धाकड़(Manohar Dhakad) ने महिला के साथ ना सिर्फ खुलेआम संबंध बनाए बल्कि उन्होंने हाईवे पर सारी हदें पार कर दीं। संबंध बनाने के बाद महिला ने मनोहर धाकड़ के साथ एक्सप्रेसवे पर न्यूड होकर वॉक और डांस भी किया। दोनों की बेशर्मी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह भी पता चला है सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड वीडियोज के सहारे धाकड़ से ब्लैकमेलिंग भी चल रही थी।


मंदसौर पुलिस ने धाकड़ की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जिला पंचायत सदस्य के पति और कथित तौर पर भाजपा से जुड़े धाकड़ उस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए जब सोशल मीडिया पर उनका एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वह कार से उतरकर सड़क पर एक महिला के साथ संबंध बनाते दिखे। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुए इन वीडियोज में 13 मई 2025 की तारीख दिख रही है। पहला वीडियो रात 8:22 से लेकर 8:28 तक का है। इसमें दोनों कार से बाहर आकर संबंध बनाते दिख रहे हैं। जैसे ही कोई गाड़ी वहां आती है दोनों कार में चले जाते हैं और फिर सड़क सुनसान होते ही दोबारा कार से निकलकर संबंध बनाते हैं।

दूसरा वीडियो भी उसी रात का है। 8:28 पर कार में जाने के कुछ सेकेंड्स बाद ही दोनों दोबारा बाहर आकर हाईवे पर टहलने लगते हैं। इस वीडियो में भी धाकड़ की महिला मित्र न्यूड है। दोनों सड़क पर कुछ दूर तक टहलते हैं और फिर हाथ पकड़कर नाच करते हैं। इसके बाद फिर कार में आकर बैठ जाते हैं। अति व्यस्त रहने वाले इस हाईवे पर दोनों ने पूरी बेशर्मी और निडरता के साथ ‘अश्लीलता का नंगा नाच’ किया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत), 285 (सार्वजनिक जगह पर खतरा या अवरोध पैदा करने), और 3 (5) (सामान्य इरादे से किए गए अपराध) के तहत भानपुरा थाने में 23 मई को केस दर्ज किया था। उसी रात पुलिस ने धाकड़ के गांव बानी में जाकर घर पर छापेमारी भी की। यहां सीसीटीवी में दिख रही कार को बरामद किया गया। हालांकि, धाकड़ वहां नहीं मिला।

चल रही थी वसूली

सूत्रों के मुताबिक, धाकड़ की करतूत सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बाद कंट्रोल रूम में तैनात कुछ कर्मचारियों ने उसकी अश्लील हरकत को सबसे पहले देखा। बताया जा रहा है कि यहां तैनात कुछ कर्मचारियों ने इस वीडियो के सहारे धाकड़ को ब्लैकमेल भी किया। उससे 20 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी थी और ज्यादा पैसे मांगने पर धाकड़ ने इनकार कर दिाय। पुलिस अब ब्लैकमेलिंग के इन आरोपों की भी जांच कर रही है।

Share:

  • Bangladesh:यूनुस सरकार के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के बाद अब शिक्षक भी सड़कों पर उतरे

    Tue May 27 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus’) की अंतरिम सरकार (Interim Government) के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के स्कूल टीचरों (School teachers.) ने भी सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया। पहले से ही तमाम विभागों के सरकारी कर्मचारी (Government employee) अंतरिम सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved