img-fluid

हर्ष फायर में BJP नेता के बेटे की मौत, रिश्तेदार ने लाइसेंसी बंदूक से चलाई गोली

April 23, 2023

ग्वालियर। ग्वालियर में हर्ष फायर में बीजेपी नेता (BJP leader) के बेटे की मौत हो गई, वह चचेरे भाई की बारात में नाचते-गाते हुए मैरिज गार्डन (Marriage Garden) तक पहुंचा था। यहां रिश्तेदार ने लाइसेंसी बंदूक (licensed gun) से हवाई फायर किया। गोली पास ही खड़े 15 साल के लड़के के पेट में लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुआ। ग्वालियर देहात के आंतरी स्थित चौधरी मोहल्ला के रहने वाले शिवा उर्फ प्रियांशु (15) पुत्र भारत सिंह यादव 9वीं का स्टूडेंट था। शनिवार को वह लक्ष्मीगंज स्थित हरेशिव मैरिज गार्डन में आया था। यहां शिवा के चचेरे भाई अमित यादव की शादी थी। शादी में रात 12 बजे तक सब कुछ ठीक था। सभी खुश थे। रात 12.30 से 1 बजे के बीच दरवाजे पर टीका की रस्म चल रही थी।

कारतूस निकालने के दौरान चली गोली
आंतरी के ही रहने वाले शिवा के दूर के चाचा राजेश सिंह यादव ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए। इस दौरान एक फायर तो हो गया, लेकिन दूसरी गोली नहीं चली। इसके बाद राजेश ने बंदूक नीचे कर उसे खोलकर कारतूस निकालने का प्रयास किया। इसी समय, नाल में फंसी गोली अचानक चल पड़ी। गोली सीधे सामने खड़े शिवा के पेट में जाकर लगी। लहूलुहान हालत में वह जमीन पर गिर पड़ा। खुशियों के माहौल के बीच अफरा-तफरी मच गई। परिजन शिव को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विश्वास नहीं होने परिवार वाले छात्र को लेकर जेएएच भी पहुंचे थे। रविवार को छात्र का पोस्टमार्टम किया गया।

Share:

  • इंदौर में पेट्रोल पंप पर बस में लगी आग, 40 फीसदी झुलसा ड्राइवर, कंडक्टर बस को 200 मीटर दूर तक ले गया

    Sun Apr 23 , 2023
    इंदौर। पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर डीजल डलवाने के दौरान बस के टैंक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां खड़ा बस ड्राइवर (bus driver) बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही वह पेट्रोल पंप से दूर भागा। कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन यात्रियों को बस से उतरने के लिए आवाज लगाई। वह बस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved