भोपाल। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आज सोमवार को 20वीं पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा ‘अपने जीवन का हर क्षण लोक कल्याण व अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित कर देने वाली, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि! अच्छाई, सच्चाई और सेवा के मार्ग कठिनाइयां आयेंगी, परंतु अविराम बढ़ते रहो; यह हमने आपसे सीखा है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर लिखा ‘लोक मंगल के लिए निर्भय होकर लडऩे वाली राजमाता के पुनीत विचारों के आलोक में मध्यप्रदेश का नवनिर्माण निर्बाध गति से सर्वदा होता रहेगा। आपके दिखाये मार्ग पर चलते हुए हम सब अंत्योदय के पवित्र ध्येय को प्राप्त कर आपके चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करेंगे। राजमाता को नमन!
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजमाता सिंधिया को नमन करते हुए कहा ‘सैद्धान्तिक मूल्यों पर जिन्होनें कभी समझौता नहीं किया… उनकी रक्षा के लिए सत्तापक्ष छोडक़र राष्ट्रवादी विचारों के पक्ष जनसंघ में शामिल हो गईं, प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर शतश: नमन!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved