img-fluid

भाजपा विधायक की हिंदू लड़कियों को ऊलजलूल सलाह, बोले- जिम ना जाएं, चल रही है बहुत बड़ी साजिश

October 17, 2025

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के भाजपा विधायक गोपीचंद पडालकर (BJP MLA Gopichand Padalkar) हाल ही में लड़कियों को ऊलजलूल सलाह देकर घिर गए हैं। गुरुवार को भाजपा विधायक ने बड़ी साजिश का हवाला देते हुए यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कॉलेज जाने वाली हिंदू लड़कियों (Hindu girls) को जिम जाने के बजाय घर पर ही योग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी जगह पर जाने से बचना चाहिए जहां ‘आप नहीं जानते कि जिम में प्रशिक्षक कौन है?’’


महाराष्ट्र के बीड जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए पडालकर ने एक समुदाय विशेष का जिक्र करते हुए दावा किया कि ‘‘वे’’ हिंदू लड़कियों को लुभाने रहे हैं। पडालकर ने कहा, “हिंदू लड़कियों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे ऐसे जिम न जाएं जहां उन्हें पता नहीं होता कि ट्रेनर कौन है। बेहतर होगा कि आप घर पर ही योग करें। आपको नहीं पता कि यह कितनी बड़ी साजिश है। हिंदू युवतियों से कहें कि उन्हें घर पर ही योग या व्यायाम करना चाहिए। उन्हें प्रशिक्षण के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं है।”

गोपीचंद पडालकर ने आगे कहा कि बिना पहचान पत्र के कॉलेज जाने वाले युवाओं की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए। सांगली जिले के जाट से भाजपा विधायक ने कहा, “हमें इसे लेकर एक मजबूत निवारक तंत्र बनाने की जरूरत है।”

Share:

  • यूएस : डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व NSA जॉन बोल्टन पर गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप

    Fri Oct 17 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन (John Bolton) पर गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग के आरोप में संघीय ग्रैंड जूरी ने अभियोग लगाया है. CNN के मुताबिक बोल्टन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेजों को अनुचित तरीके से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved