img-fluid

BJP विधायक बोले-बहुत लेडीज आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ….

December 06, 2025

पटना। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी (Renuka Chaudhary) के संसद मं कुत्ता लाने पर जारी विवाद के बीच बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक प्रमोद कुमार का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वह महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कहते नजर आ रहे हैं। मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि बहुत लेडीज (महिलाएं) आत्मसंतुष्टि के लिए कुत्ता के साथ सोती हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं का अपमान नहीं किया, बल्कि पाश्चात्य संस्कृति भारतीय सभ्यता पर किस तरह हावी हो रही है इसका उदाहरण दिया था।



बिहार में जारी विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर भाजपा विधायक का एक यूट्यूबर से बात करते हुए वीडियो हाल ही में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में मोतिहारी सीट से लगातार 6 बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता ले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा, “बहुत लोगों की आदत होती है कुत्ता के साथ सोना, मोबाइल में देखेंगे, बहुत लेडीज कुत्ता के साथ सोती हैं, कुत्ता ही उसका केंद्र है तो उसको साथ ले गई है।”

बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने सोशल मीडिया पर प्रमोद कुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। प्रियंका ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संतुष्टि तब मिलती है, जब उनके नेता महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं।

भाजपा विधायक की सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का केंद्र बने भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने शनिवार को पटना में विधानसभा परिसर में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में अपने विवादित बयान पर सफाई दी। प्रमोद ने कहा कि उनके बयान को घुमा-फिराकर पेश किया गया। उन्होंने पश्चिमी सभ्यता के संदर्भ में बताया था। पाश्चात्य संस्कृति भारतीय सभ्यता पर हावी नहीं होनी चाहिए।

विधायक ने कहा कि उन्होंने किसी महिला का अपमान नहीं किया है। उनके दिल और दिमाग में किसी के अपमान की कोई बात नहीं थी। संसद लोकतंत्र का मंदिर है, वहां कोई कुत्ता लेकर गया तो यह अमर्यादित है। पश्चिमी कल्चर हावी नहीं होना चाहिए।

Share:

  • MP: Cheetah Cub Dies in Kuno National Park, Just 24 Hours After Being Released into the Wild

    Sat Dec 6 , 2025
    Sheopur. Disturbing news has emerged from Kuno National Park in Sheopur, Madhya Pradesh (MP). A cub of female cheetah Veera has died in the open forest. The cub’s body was found in the forest area on Friday afternoon, causing a stir among the entire forest department and the cheetah project team. Just one day earlier, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved