img-fluid

भाजपा विधायक सुरजीत दत्ता का निधन, वामपंथ के रहे कट्टर विरोधी

December 28, 2023

अगरतला। त्रिपुरा में भाजपा के विधायक सुरजीत दत्ता का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थे। अधिकारियों ने बताया कि सुरजीत दत्ता का निधन बुधवार की रात कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ। सुरजीत दत्ता (70 वर्षीय ) के परिवार में पत्नी और बेटी है। रामनगर सीट से विधायक सुरजीत दत्ता कई बीमारियों से पीड़ित थे और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार की रात उन्हें अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था लेकिन इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भाजपा विधायक के निधन पर दुख जताया। सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में सीएम साहा ने लिखा कि ‘वरिष्ठ राजनेता और भाजपा के मौजूदा विधायक सुरजीत दत्ता के निधन की खबर से दुख हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ।’ सीएम ने लिखा कि साहा का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। सीएम ने दिवंगत विधायक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

त्रिपुरा सरकार ने राज्य में गुरुवार को एक दिन का शोक घोषित किया है। बता दें कि सुरजीत दत्ता ने पहली बार साल 1988 में रामनगर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह सुधीर रंजन मजूमदार के नेतृत्व वाली कांग्रेस-टीयूजेएस सरकार में मंत्री भी रहे। सुरजीत दत्ता वामपंथ के कट्टर विरोधी रहे और 2018 में भाजपा में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे और कुछ समय तक टीएमसी के भी सदस्य रहे। दत्ता के निधन के बाद 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 32 रह गई है।

Share:

  • 'सलार' की रफ्तार धीमी पड़ी, तो मेकर्स ने 'गदर 2' वाला दांव खेल दिया

    Thu Dec 28 , 2023
    मुंबई: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सलार के रिलीज होने का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर फिल्म ने दस्तक दे दी है. ओपनिंग डे से ही सलार ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा है. वहीं, फिल्म को दर्शकों का भी जबरदस्त प्यार मिल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved