img-fluid

फेसबुक पर BJP-RSS नियंत्रण का फिर हुआ खुलासा : राहुल गांधी

December 15, 2020

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक को लेकर अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर का हवाला देते हुए कहा है कि यह फिर सिद्ध हो गया है कि फेसबुक भारत में स्वच्छंद नहीं बल्कि भाजपा-आरएसएएस के दबाव में काम करता है। गांधी ने ट्वीट किया ‘‘एक बार फिर साबित हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ-आरएसएस का भारत में फेसबुक पर नियंत्रण है।’’

कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही एक टीवी समाचार का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा गया है कि फेसबुक ने अपना कारोबार बिना बाधा के चलते रहने, अपने कार्यालयों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के भड़काऊ वीडियो पर कार्रवाई नहीं की।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कार्रवाई करने पर फेसबुक को सत्ताधारी भाजपा के साथ संबंध खराब होने का डर था इसलिए उसने बजरंग दल के भड़काऊ वीडियों को लेकर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अखबार ने लिखा है कि यदि फेसबुक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करता तो कंपनी को अपना काम करने में दिक्कत होती साथ ही उसके कर्मचारियों और कार्यालयों को भी खतरा हो सकता था।

Share:

  • गिरावट के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

    Tue Dec 15 , 2020
    मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले। शुरुआती सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.90 अंक यानी 0.38  प्रतिशत की गिरावट के साथ 46079.56 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved