img-fluid

भाजपा बनाएगी युवा नए मतदाताओं की वार्ड स्तर पर सूची

January 22, 2023

इंदौर।  विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भाजपा (BJP) अपना वोट बैंक (Vote Bank) बढ़ाने के लिए अब युवा मतदाताओं पर भी फोकस करने जा रही है। वार्ड स्तर पर ऐसे युवा मतदाताओं की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है, जो भाजपा को पसंद करते हैं और गैर राजनीतिक युवाओं को भी भाजपा से जोडऩे के लिए संगठन की रीति-नीति से अवगत कराने की तैयारी है।


पिछले साल हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण में इस साल अक्टूबर माह में 18 साल पूरे करने वाले युवाओं के नाम भी जुड़वाए गए थे। ये युवा 18 साल के होने के बाद ही मतदान कर सकेंगे, लेकिन भाजपा ने इन पर अभी से डोरे डालना शुरू कर दिए हैं। अपने 51 प्रतिशत वोट बैंक के लक्ष्य को लेकर भाजपा युवा मतदाताओं पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी। परंपरागत वोट बैंक से हटकर वार्ड में रहने वाले युवा और विशेषकर कॉलेज जाने वाले युवाओं को पार्टी की रीति-नीति से जोड़ा जाएगा। वार्ड अध्यक्ष और वार्ड संयोजकों से कहा गया है कि वे नई मतदाता सूची के आधार पर अपने वार्ड में जाएं और ऐसे युवाओं की सूची बनाएं। इन्हें पार्टी के आयोजन में बुलाएं और उन्हें बताएं कि भाजपा समाज को उन्नत करने की दिशा में किस प्रकार से कार्य कर रही है, वहीं सरकार की योजना से लाभान्वित होने वाले परिवारों के युवाओं की सूची भी अलग से तैयार की जाएगी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि युवा ही इस देश का भविष्य हैं और उनके हिसाब से देश कैसा हो, इसके लिए भाजपा की सरकारें योजनाएं तैयार करती हैं। ऐसे युवाओं से पूछा भी जाएगा कि वे सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं?

Share:

  • जिसे मृत समझा, एटीएम से पैसे निकालते ही जिंदा हो गई

    Sun Jan 22 , 2023
    किराना कारोबारी की लापता पुत्री को सात माह बाद प्रेमी के साथ देवास से पकड़ा इंदौर। समीपस्थ मानपुर से सात माह पूर्व लापता हुई किराना कारोबारी की पुत्री को आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला। प्रेमी द्वारा एटीएम से निकाले गए रुपये के बाद लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved