इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जिसे मृत समझा, एटीएम से पैसे निकालते ही जिंदा हो गई

  • किराना कारोबारी की लापता पुत्री को सात माह बाद प्रेमी के साथ देवास से पकड़ा

इंदौर। समीपस्थ मानपुर से सात माह पूर्व लापता हुई किराना कारोबारी की पुत्री को आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला। प्रेमी द्वारा एटीएम से निकाले गए रुपये के बाद लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि जिस युवती को परिवार वाले मृत समझ रहे थे, जिंदा निकली।

देहात एसपी भगवतसिंह बिरदे व मानपुर टीआई अमित सिंह ने बताया कि 6 जून को मानपुर इलाके के अन्तर्गत ग्राम फफूंद से किराना कारोबारी दिनेश राठौड़ की 18 वर्षीय पुत्री आयुषी लापता हो गई थी। कुछ दिन बाद एक युवती की लाश गौतमपुरा में चंबल नदी के पास एक बोरी में मिली थी, जिसकी शक्ल आयुषी से मिल रही थी। लाश को परिजन आयुषी की लाश समझ बैठे थे। हालांकि जांच के दौरान उक्त लाश सागरकुटी की शिवानी की निकली थी।


गत दिवस पुलिस जब आयुषी की खोजबीन में लगी हुई थी, तभी एक लोकेशन देवास में मिली, जिसमें आयुषी के एटीएम से दो अलग-अलग जगह से रुपये निकाले गए थे। पुलिस ने वहां जाकर पड़ताल की तो लोकेशन देवास टेकरी के पीछे की मिली। बाद में पुलिस ने आसपास के लोगों से फोटो दिखाकर पूछताछ की तो उन्होंने सब कुछ बयान कर दिया। एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने देवास से कल सोहन पिता विजय डोरिया और उसके साथ रह रही आयुषी को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाकर रिमांड लिया जाएगा, ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके। चर्चा यह भी है कि आरोपी युवती को पत्नी बनाकर रखे हुए था।

Share:

Next Post

तबेले में आग, मवेशी जिंदा जलकर मरे

Sun Jan 22 , 2023
सुबह-सुबह नावदापंथ क्षेत्र में घटना-आग बुझाने गई गाड़ी कीचड़ में फंसी इन्दौर। चन्दन नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नावदापंथ ग्राम विश्नावदा में आज तडक़े एक तबेले में आग लगने के कारण पांच मवेशी जिंदा जल गए, वहीं पास का एक मकान भी आग की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार विश्नावदा के अन्तर्गत हिम्मतगढ़ […]