
इन्दौर। भारतीय जनता पार्टी पचमढ़ी में कल से शुरू हुए प्रशिक्षण वर्ग के बहाने 2028 के विधानसभा चुनाव का रोड़मैप तैयार करने जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार और सत्ता का पचमढ़ी में मंथन किया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों को कायदे में रहने की सीख दी जा रही है। उनसे खास तौर पर कहा गया हैं कि कायदे में रहे तो फायदे में रहेंगे, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार का विवाद संगठन और सरकार में पैदा नहीं हो।
कल पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ-साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री केंद्रीय पदाधिकारी और विधायकों के साथ-साथ सांसद भी मौजूद रहे। आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सत्र को संबोधित करने जा रहे हैं। इन तीन दिनों में कई बड़े नेता विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समिक होंगे।
बताया जा रहा है कि संगठन में आने वाले 2028 के चुनाव का ताना-बाना बुना जा गया है ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या आने वाले चुनाव और संगठन में नहीं आए।। जिस तरह से संगठन में पिछले दिनों कुछ मंत्रियों और विधायकों ने मनमानी बयानबाजी की है उसको लेकर भी संगठन गंभीर है और उनसे कहा गया है कि वह अपने शब्दों को तोल–मिलकर बोले। मोबाइल पर भी फालतू बातें करने से मना किया गया है। बयान बाजी और संगठन में अनुशासन को लेकर कहां गया है कि यह जीत का पत्थर साबित होगी। कुल मिलाकर संगठन के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को सीख दी गई है कि वह कायदे में रहे तो फायदे में रहेंगे। अमित शाह ने यह भी कहा कि हम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें और संगठन के मंच से किसी प्रकार की फालतू बयानबाजी ना करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved