
भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच सरकार (Government) एक ओर जहां आंकड़े छुपा रही है। ऑक्सीजन (Oxygen), बेड (Bed) और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की कमी है। इस बीच मप्र भाजपा (BJP) ने अपील की है कि कोरोना (Corona) के संकट में लोगों को हिम्मत और हौंसला दीजिए। प्रदेश भाजपा (BJP) के संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर (Lokendra Parashar) ने आज सुबह ट्वीट के जरिए जनता से प्रार्थना की है कि ‘डरावने चित्र अखबार में छापने, टीवी (TV) पर दिखाने और सोशल मीडिया (Social Media) पर डालने से क्या हासिल होगा? लोग बीमारी से कम, भय से ज्यादा मरेंगे। जरा सोचिए। भगवान के लिए टीआरपी (TRP) और प्रसिद्धि को फिलहाल दफन कर दीजिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के समय लोग डर रहे हैं। ऐसी खबरें भी आना चाहिए कि लोग घरों में रहकर कोरोना (Corona) को आसानी से हरा रहे हैं। जिससे लोगों का हिम्मत और हौंसला बढ़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved