img-fluid

भाजपा की नगर इकाई की सूची तैयार

October 15, 2025

  • विजयवर्गीय, मालिनी खेमे से एक-एक महामंत्री

इंदौर । भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पार्टी की नगर इकाई की सूची तैयार कर प्रदेश इकाई को सौंप दी है। इस सूची में महामंत्री के तीन पदों में से एक-एक पद प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व रमेश मेंदोला समूह और विधायक मालिनी गौड़ समूह को देने की पहल की गई है, जबकि एक पद के लिए विवाद अभी जारी है। इस एक पद के लिए विधायक महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला और मधु वर्मा से तीनों की सहमति वाला एक नाम मांगा गया है।

कल प्रदेश कार्यालय पर लंबी बैठक में इस सूची में शामिल किए गए नाम पर चर्चा की गई। अधिकांश विधायकों द्वारा की गई अनुशंसा को एडजस्ट करने की कोशिश की गई है। महामंत्री के पद पर सुधीर कोल्हे और महेश कुकरेजा के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। तीन विधायकों द्वारा आपसी सहमति से सुझाया जाने वाला एक नाम और शामिल कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर भूपेंद्र केसरी, दीपेंद्र सोलंकी, भारत पारीक, गौतम शर्मा, निलेश चौधरी और वासुदेव पाटीदार के नाम फाइनल स्टेज पर है।


सूत्रों के अनुसार नगर इकाई में मंत्री के पद पर इंदू श्रीवास्तव, नेहा शर्मा के नाम फाइनल हो गए हैं। पार्टी के कार्यालय मंत्री के पद पर विशाल यादव और कोषाध्यक्ष के पद पर सचिन बंसल का नाम है। मीडिया प्रभारी का दायित्व अब वरुण पाल को सौंपा जा रहा है। इसके साथ ही नगर इकाई में दीप्ति हाड़ा और कंचन गिदवानी को भी एडजस्ट किया जा रहा है। यह उम्मीद की जा रही है कि आज रात तक सभी पदों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

विवाद के बाद दोबारा हुई रायशुमारी
पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया दोबारा हुई, क्योंकि इससे पहले भी सारे विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने पर्यवेक्षकों को अपने समर्थकों के नाम सौंपे थे, लेकिन तब नगर अध्यक्ष मिश्रा उस दौरान उपस्थित थे। इसको लेकर सवाल उठाए गए और भोपाल में कई विधायकों ने इस पर आपत्ति उठाई थी। विधायकों का कहना था कि मिश्रा की उपस्थिति के कारण वे अपनी बात ठीक से नहीं कह पाए थे। इसके बाद संगठन ने दोबारा यह प्रक्रिया पूरी करने का फैसला लिया था।

Share:

  • राजबाड़ा, छोटा-बड़ा सराफा सहित अन्य इलाके के लिए 4 रैपिड एक्शन स्क्वाड तैयार

    Wed Oct 15 , 2025
    दीपावली त्योहार के चलते 24 घण्टे बिजली मिले इसलिए हर स्क्वाड में 2 अधिकारी, 2 कर्मचारी शामिल इंदौर। दीपावली त्योहार के चलते राजबाड़ा, छोटा-बड़ा सराफा, आड़ा बाजार के अलावा सीतलामाता बाजार, गोराकुंड चौराहे वाले इलाकों में 24 घंटे लगातार विद्युत सप्लाय बना रहे, इसके लिए विद्युत कंपनी ने सुभाष चौक विद्युत झोन में 4 रैपिड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved