
भोपाल। कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेट की जो योजना शुरू की थी उसे बंद किया जा सकता है। शीघ्र ही इस पर मंडल की कार्यपालिका कमेटी अपना फैसला लेगी। परीक्षा परिणाम में सुधार हो इसके लिए लागू की गई इस योजना के तहत सिर्फ 5 विषयों में ही पास होना जरूरी था। योजना के चलते छात्रों ने अंग्रेजी और गणित को पढऩा छोड़ दिया था, जिससे छात्र इन विषयों में कमजोर होते गए। इसी को ध्यान में रखते हुए यह योजना बंद की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved