कटनी। नगर निगम के नदी (Municipal river) सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों की नाव कटाएघाट स्थित नदी घाट में पलट कर डूब गई है। हादसे में एक कर्मचारी की नदी में डूबने (drowning in the river) से मौत हो गई है, जबकि 5 कर्मचारी नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए। नदी में डूबे युवक के शव को एसडीआरएफ की टीम सात घंटे के लंबे रेस्क्यू परेशन के बाद बाहर निकाल पाई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रह है। वहीं नगर निगम ने भी मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। नगर निगम ने मृतक युवक के परिजनों ने 25 हजार रुपये की सहायत दी है।
हादसे की सूचना पर कटाए घाट में विधायक संदीप जायसवाल, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय समन्वयक अंशु दिव्यांशु मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे। रेस्क्यू के दौरान कटाए घाट में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया, कटनी एसडीएम, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे सहित अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved