img-fluid

बचपन से ही बच्चों का ब्रेन बूस्ट करना हो तो,जानिए ये चीजें ऐसी करती है काम

October 20, 2025

नई दिल्‍ली। बचपन से ही बच्चों (children) का दिमाग (brain) तेज (boost) करना है तो उन्हें ऐसी एक्टीविटी (Activity )करवाएं। जिससे उनका ब्रेन बूस्ट हो और वो तेजी से चीजों (things) को समझकर उसे ग्रहण कर पाएं। ये ब्रेन बूस्ट एक्टीविटी।
बच्चों का दिमाग 5-6 साल में पूरी तरह से डेवलप हो जाता है। इस बीच उन्हें आप कुछ भी सिखाने की कोशिश करें। वो तेजी से सीखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के डेवलप हो चुके दिमाग को अच्छी तरह से बूस्ट किया जाए। जिससे कि वो नई और यूजफुल चीजें सीखें। बच्चों को नई चीजें ना सिखाने का परिणात बच्चों की शरारत के रूप में भी दिखता है। जब वो फन एक्टीविटी करने की बजाय टीवी और मोबाइल में ज्यादा टाइम स्पेंड करने लगते हैं। जिससे दिमाग डेवलप होने के बाद भी कुछ नया सीखने को नहीं मिलता और वो शरारत ही करते रहते हैं। बच्चों के दिमाग को बूस्ट करना है तो उन्हें इन फन एक्टीविटी करने को दें।


बॉडी कॉर्डिनेशन
बच्चों को ऐसे गेम खिलाएं जिसमे उनके ब्रेन के साथ बॉडी का कॉर्डिनेशन करने को मिले। जैसे कि राइट हैंड से लेफ्ट साइड पर ड्रॉइंग करना। या राइट पैर से लेफ्ट पर एक्टीविटी करना। इस तरह की एक्टीविटी बच्चे के दिमाग और शरीर का बैलैंस बनाने में हेल्प करेगी।

बुक एंडवेंचर
बच्चे किसी भी स्टोरी या पोएम को सुनकर उससे रिलेट करते हैं और इमैजिन करते हैं। उन्हें स्टोरीज सुनाकर उसके कैरेक्टर की तरह नकल उतारने को बोले। बच्चे अपनी इमैजिनेशन से ऐसा करने की कोशिश करेंगे। जिससे उनके दिमाग को बूस्ट करने में हेल्प मिलेगी।

पजल
बच्चों से ढेर सारे पजल सॉल्व करवाएं। मार्केट में बहुत तरह के पजल गेम मिलते हैं। जो बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट में हेल्प करते हैं।
मेमोरी गेम
बच्चों को कई तरह के मेमोरी गेम सिखाकर भी उनकी मेमोरी पावर को बढ़ाया जा सकता है। साथ उन्हें एंज्वॉय भी करें।

आर्ट में इंटरेस्ट
बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी चीजों या म्यूजिक. इंस्ट्रूमेंट से इंट्रोड्यूस करवाएं। कलर और इंस्ट्रूमेंट की मदद से वो क्रिएटिविटी करेंगे और उनके ब्रेन को अच्छी तरह से डेवलप होने का मौका मिलेगा।

गेस गेम
लुका-छिपी और आंख मिचौली जैसे गेम की तरह ही गेस गेम को बच्चों के साथ खेल सकते हैं। जिससे कि वो बंद आंखों से ऑब्जेक्टस को पहचानें। ये गेम बच्चों के सेंसेशन पावर को बढ़ाएंगे। जिससे वो आसानी से चीजों को समझ सकें।

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Oct 20 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.40, ऋतु – शरद कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved