
संतनगर। उपनगर के बोरवन क्लब द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, बजरंग व्यायाम शाला जैसी अनेकों संस्थानों में सक्रिय सेवा करने वाले एमपीईबी से सेवा निवृत्त दादा लोकूमल आसवानी का सम्मान किया। क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि विद्यार्थियों,पक्षु-पक्षियों तक का ख्याल दादा सदैव रखते आ रहे हैं। उन्हें साधु वासवानी विद्यालय का संरक्षक भी बनाया गया है,संयोग वश दीपावली और उनका जन्म दिवस भी था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved