
सीवान: बिहार के सीवान जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दारौंदा में अपराधियों ने अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंदा रेलवे फाटक के समीप की है. घायल दारौंदा थाना क्षेत्र के उजायं गांव निवासी राजेंद्र चौधरी पुत्र अंशु कुमार है.
घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच कर रही है. वहीं युवक का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल के पिता ने बताया कि अंशु की बहन की शादी है. 11 जुलाई को घर पर बारात आने वाली है. शादी का कार्ड बांटने के लिए अंशु आज जा रहा था. दरौंदा रेलवे फाटक के समीप पहुंच कर अपने बाइक के चक्के में हवा डलवा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और अंशु के चेहरे पर गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार आननफानन में युवक को दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. सीवान से भी पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved