img-fluid

बीएसई को दूसरी तिमाही मे 47 करोड़ का लाभ

November 09, 2020

मुम्बई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 46.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

बीएसई ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि एक वर्ष पहले बीएसई एक्सचेंज ने दूसरी तिमाही में 36.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। दूसरी तिमाही जुलाई – सितम्बर के दौरान बीएसई की परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़कर 125.38 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 108.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इस दौरान स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफार्म पर होने वाले सौदों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़कर चार करोड़ तक पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह ढाई करोड़ थी। बीएसई के पलेटफार्म पर इस साल अप्रैल से सितम्बर अवधि में इक्विटी वर्ग में होने वाला दैनिक औसत कारोबार 44 प्रतिशत बढ़कर 3703 करोड़ रुपये रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाइडेन को फिलहाल बधाई संदेश देने से परहेज कर रहा चीन

    Mon Nov 9 , 2020
    चीन ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन के जीत के ऐलान पर संज्ञान लिया है लेकिन फिलहाल कोई बधाई संदेश भेजने से परहेज कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि अमेरिकी कानून व प्रक्रियाओं के तहत चुनाव के नतीजों का निर्धारण होगा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved