img-fluid

BSNL का 4G SIM मिल रहा है बिल्कुल फ्री 31 मार्च तक, ये सर्विस भी है मुफ्त

February 06, 2021

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर फ्री सिम कार्ड ऑफर की तारीख को बढ़ा दिया है। अब बीएसएनएल के फ्री सिम ऑफर का फायदा ग्राहक 31 मार्च तक उठा पाएंगे। यह ऑफर सिर्फ बीएसएनएल के सर्कल केरल के लिए है।


पहले यह ऑफर 31 जनवरी तक ही था। मुफ्त 4 जी सिम कार्ड ऑफर के एक्सटेंशन के अलावा, BSNL अपने ग्राहकों को मुफ्त कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा भी दे रही है। तो यदि आप BSNL के यूजर हैं और केरल में हैं तो अपग्रेड करने के लिए आपको इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए इस महीने की शुरुआत में ही बीएसएनएल ने अपने दो प्लान्स में बदलाव किया है। BSNL ने 199 रुपये के पोस्टपेड प्लान और 18 रुपये के प्रीपेड वाउचर प्लान में संशोधन किया है।


बीएसएनएल आमतौर पर 4जी सिम के लिए 20 रुपये का चार्ज लेती है, लेकिन इस ऑफर के तहत BSNL के सभी 2G-3G ग्राहकों को मुफ्त में 31 मार्च 2021 तक 4जी सिम कार्ड दी जा रहा है। यह ऑफर नए और मौजूदा दोनों एमएनपी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। ध्यान दें कि नए और मौजूदा MNP ग्रहको को कम से कम 100 रुपये का पहला रिचार्ज (FRC) करना होगा।

मुफ्त कॉल फॉरवर्डिंग : BSNL ने चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में कॉल फ़ॉरवर्डिंग की सुविधा भी मुफ्त कर दी है। बीएसएनएल यूजर्स अब बिना किसी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कॉल फ़ॉरवर्डिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।

Share:

  • कम बैलेंस पर ATM का किया इस्तेमाल तो लगेगा जुर्माना, SBI ने जारी किए ये नियम

    Sat Feb 6 , 2021
    नई दिल्ली। आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब ए़टीएम से कैश निकालने की कोशिश की हो लेकिन कम बेलैंस होने की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो गया हो। अब तक तो आपकी ये गलती माफ कर दी जाती थी लेकिन अगर अब आप SBI के ATM से कैश निकालने पर फिर से गलती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved