बड़ी खबर व्‍यापार

कम बैलेंस पर ATM का किया इस्तेमाल तो लगेगा जुर्माना, SBI ने जारी किए ये नियम

नई दिल्ली। आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा जब ए़टीएम से कैश निकालने की कोशिश की हो लेकिन कम बेलैंस होने की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो गया हो। अब तक तो आपकी ये गलती माफ कर दी जाती थी लेकिन अगर अब आप SBI के ATM से कैश निकालने पर फिर से गलती कर देते हैं तो ये आपकी जेब पर भारी पड़ेगा।

SBI के नए नियम : SBI के नए नियमों के मुताबिक अगर आपने खाते में जमा रकम से ज्यादा कैश SBI के ATM से निकालने की कोशिश की तो आपको 20 रुपये और GST बतौर जुर्माना देना होगा। भले ही आपसे गलती से हुआ हो लेकिन ये गलती आपको भारी पड़ेगी। अगर Low Balance के अलावा किसी और वजह से ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो SBI चार्ज नहीं वसूलेगा।


जुर्माने से कैसे बचें : जुर्माने से बचने के लिए सबसे पहला तरीका ये है कि आप अपने खाते में जमा राशि की जानकारी रखें। अगर जानकारी नहीं है तो अकाउंट बैलेंस जानने के लिए SBI की बेलेंस चेक सर्विस का इस्तेमाल करें जिसकी जानकारी SBI ने ट्वीट के जरिए दी है। कस्टमर केयर पर कॉल करके भी बैलेंस पता किया जा सकता है। ATM से कैश निकालने से पहले भी बैलेंस चेक किया जा सकता है।


अगर आप Online SBI इस्तेमाल करते हैं तो वहां से भी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा तो गूगल पे या फोन पे ऐप पर भी बेलैंस चेक किया जा सकता है। ATM ट्रांजेक्शन की एक बात और आपको बता देते हैं हालांकि ये नई नहीं है। SBI के मेट्रो सिटी के ग्राहकों को महीने के 8 फ्री ATM ट्रांजैक्शन मिलते हैं। 5 SBI ATM से और 3 अन्य बैंकों के ATM से। वहीं नॉन-मेट्रो सिटी ग्राहकों के लिए ये सीमा 10 फ्री ATM ट्रांजैक्शन की है। 5 SBI ATM से और 5 अन्य बैंकों के ATM से। इससे ज्यादा लेन-देन करने पर बैंक चार्ज लेता है।

पिछले साल भी बदला था बड़ा नियम : SBI ने सितंबर-2020 में भी एक नियम बदला था। वो ये था कि अगर आपको SBI के ATM से 10 हज़ार या उससे ज़्यादा रकम निकालनी है तो उसके लिए सिर्फ पिन डालना काफी नहीं होगा। आपको बैंक में रजिस्टर कराए गए मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड (OTP) को भी एटीएम में दर्ज करना होगा, तभी पैसा निकलेगा।

Share:

Next Post

सभी दूखों का नाश करती है मां कुष्मांडा, जानें पूजा महत्‍व

Sat Feb 6 , 2021
आप यह तो जानतें ही हैं कि नवरात्रीं में माता दुर्गा के नो रूपों की पूजा की जाती है गुप्त नवरात्रि (gupt navratri) की चतुर्थी तिथि को मां कूष्मांडा (Kushmanda) की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं हैं, जो भी व्‍यक्ति माता की पूजा अर्चन सच्‍ची श्रद्वा और भक्ति […]