img-fluid

100 रु से कम का है BSNL का बजट प्लान! मिलेगी 3 महीने की वैलिडिटी और 3GB डेटा

June 13, 2021

भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान पेश कर रही है. बीएसएनएल के इस प्लान में यूज़र को 100 मिनट्स पूरे 90 दिनों के लिए दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल यूज़र किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कालिंग के लिए कर सकते हैं. फ्री 100 मिनट्स का पूरा इस्तेमाल करने के बाद यूज़र को कालिंग के लिए सामान्य शुल्क देना होगा. इसके साथ ही इसमें 3 GB डेटा दिया है, जिसे 90 दिनों तक यूज़र इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि मिलने वाला 3 जीबी डेटा प्रति दिन का नहीं है. बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत सिर्फ 94 रुपये है. बीएसएनएल के 94 रुपये वाले इस प्लान में यूज़र को 60 दिनों तक PRBT डिफ़ॉल्ट ट्यून भी निशुल्क दी जाती है. PRBT एक कॉलर ट्यून है, जिसमें आपके फोन पर कॉल करने वाले व्यक्ति को डिफ़ॉल्ट ट्यून सुनने को मिलती है. ये कॉलर ट्यून की सुविधा सिर्फ मौजूदा बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए है. नए कनेक्शन वाले बीएसएनएल यूज़र इस कॉलर ट्यून की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

अन्य टेलीकॉम कंपनियों के डेटा प्लान सीमित वैधता के साथ आते है, इस्तेमाल न करने पर डेटा का लाभ यूज़र को नहीं मिल पाता है. रिचार्ज प्लान खत्म होने के साथ डेटा पैक भी बंद हो जाता है, जबकि बीएसएनएल के प्लान में यूज़र को सिर्फ 94 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. डेटा का कम इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए बीएसएनएल का ये प्लान शानदार है. इस प्लान में यूज़र को हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है.

Share:

  • देश में पहली बार यहां शुरू हो रहा डोर टू डोर Corona Vaccination, जानें पूरी डिटेल

    Sun Jun 13 , 2021
    जयपुर: कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. ऐसे में केंद्र से लेकर सभी प्रदेशों का पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन बढ़ाने पर है. देश में मिसाल पेश पेश करते हुए राजस्थान (Rajasthan) का बीकानेर (Bikaner) शहर जल्द ही एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved