img-fluid

बजट सर्वस्पर्शी और राष्ट्र निर्माण में निभाएगा भूमिका : स्मृति ईरानी

February 07, 2021

जयपुर। केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को जयपुर प्रवास के दौरान भी अपने चिर-परिचित ‘आक्रामक’ अंदाज़ में नज़र आईं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ईरानी ने केंद्र सरकार के हालिया पेश बजट को सर्वस्पर्शी बजट बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच आया बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला साबित होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत’ की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य के मद में 2 लाख 23 हज़ार करोड रुपये का आवंटन किया है। वहीं सड़क निर्माण के लिए एक लाख करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होंने 8 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिए जाने का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब एक करोड़ नए परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है।

ईरानी ने बजट में कृषि क्षेत्र में किये प्रावधानों के बारे में कहा कि ये बजट देश में कृषि को सुदृढ़ बनाने वाला है। कोरोना महामारी ने ना सिर्फ भारत को बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया है लेकिन देशवासियों को संबल और राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज की घोषणा करके कई वर्गों को संबल प्रदान किया है। सरकार ने कोई व्यक्ति भूखा ना सोये के मिशन से 8 महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया।

Share:

  • जरूरत हुई, तो मनरेगा पर खर्च बढ़ाएगी सरकार : अनुराग ठाकुर

    Sun Feb 7 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ती है, तो सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत खर्च बढ़ाने से हिचकिचाएगी नहीं। ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्व में गरीबों तथा समाज के कमजोर तबके के हित में कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved