
मेरठ। मेरठ (Meerut) में रविवार को भी जमकर बुलडोजर (Bulldozers) चला है। सेंट्रल मार्केट (Central Market) के 661/6 पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स (Illegal Complex) को ध्वस्त (Demolished) कर दिया गया। सेंट्रल मार्केट के 661/6 पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स का 10% हिस्सा बचा हुआ है। आसपास के मकानों और दुकानों से ये शेष हिस्सा जुड़ा हुआ है।
किसी को किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके चलते ध्वस्तीकरण को कार्य को रोक दिया गया। स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। माना जा रहा है कि बचे हुए हिस्से का मैनुअल ध्वस्त किया जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ये कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को यहां एक आवासीय भूखंड पर बने एक अवैध व्यावसायिक परिसर को ध्वस्त कर दिया। यह इमारत मेरठ के शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved