
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 300 और निफ्टी करीब एक सौ अंक गिरकर बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स के बीच बीएसई आईटी और टेक में तेजी का रुख रहा। दूसरी तरफ, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और इंडिकेट्र्स को 2 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 97 अंकों यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 1.70 प्रतिशत और 1.61 प्रतिशत नीचे बंद हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved