img-fluid

Byju’s ने Aakash Institute को ख़रीदा, जानिए डील के बारे में

January 13, 2021

Byju’s जो कि देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन लर्निंग कंपनी है उसने इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले Aakash Institute को एक अरब डॉलर में (तक़रीबन 7315 करोड़ रुपये)में ख़रीदने का सौदा किया है.इसे एजुकेशनल सेक्टर का एक बड़ा सौदा करार दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार यह सौदा एक अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 7315 करोड़ रुपये) का होने की संभावना है साथ ही इसे दुनिया के सबसे बड़े एजुटेक अधिग्रहण सौदों में से एक माना जा रहा है।
ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक Byju’s अगले दो तीन महीने में इस सौदे को पूरा कर सकती है।कोरोना काल में स्कूल ना जा पाने के कारण ऑनलाइन लर्निंग की बढ़ी मांग Byju’s के लिए लाभ का सौदा रही।

Byju’s ने कोरोना काल में भारी निवेश प्राप्त किया

कोविड-19 महामारी के बीच में Byju’s ने 12 अरब डॉलर की बाजार वैल्यू पर बड़ी राशि में निवेश हासिल किया. मौजूदा वक्त में Byju’s में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के ‘चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव’, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एंड बांड कैपिटल का निवेश है।

कंपनियों का आधिकारिक कमेंट से इनकार

हालांकि बेंगलुरु की Byju’s के प्रवक्ता ने अभी कोई भी कमेंट नहीं किया है दूसरी ओर दिल्ली स्थित आकाश एजुकेशनल सर्विसेस और इसके सीईओ आकाश चौधरी की तरफ़ से अभी कोई सूचना नहीं मिली है.

व्यापक नेटवर्क का धनी है आकाश इंस्टीट्यूट

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं के लिए मशहूर होने के साथ ही
200 से अधिक कोचिंग सेंटर का संचालन भी करता है इनमें क़रीबन 2.5 लाख से अधिक छात्र परीक्षा की तैयारी करते हैं. अभी तक तो निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन के पास कंपनी की 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

कैसा होगा सौदा
सूत्रो की माने तो इस सौदे के बाद चौधरी परिवार आकाश एजुकेशनल सर्विसेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगा. जबकि ब्लैकस्टोन आकाश में अपनी हिस्सेदारी के एक हिस्से के बदले Byju’s के शेयर लेगी.

Share:

  • ऐश्वर्या राय ने अपने पति अभिषेक बच्चन को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

    Wed Jan 13 , 2021
    मुंबई। ऐश्वर्या राय ने 2007 में आई अपनी हिट फिल्म ‘गुरु’ के प्रीमियर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ऐश्वर्या ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया है। ब्यूटी गर्ल इन तस्वीरों में नीली साड़ी में नजर आ रही हैं और अभिषेक बच्चन की तरफ देख रही हैं। वहीं अभिषेक बच्चन मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved