
नई दिल्ली (New Delhi)। ओपनआई (OpenAI) का एआई चैटटूल चैटजीपीटी (AI ChatTool ChatGPT) काफी लोकप्रिय है। चैटजीपीटी (ChatGPT) ने एआई चैटटूल (AI ChatTool) के एक नए युग की शुरुआत की है। इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही पूरी दुनिया में में एआई चैटटूल (AI ChatTool) तैयार करने की होड़ मची है। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस (TikTok’s parent company ByteDance) ने भी कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह जल्द ही अपने एआई चैटटूल को लॉन्च करेगी। अब बाइटडांस की चोरी पकड़ी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बाइटडांस अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को ट्रेंड करने के लिए ओपनएआई के चैटटूल का इस्तेमाल कर रही थी और वह भी चुपके से। बाइटडांस इसके लिए OpenAI API का इस्तेमाल कर रही थी।
बाइटडांस के इस एआई चैटटूल के प्रोजेक्ट का नाम Project Seed रखा गया था। इस सीक्रेट प्रोजेक्ट के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल को लेकर सामने आई रिपोर्ट के बाद बाइटडांस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
चोरी पकड़े जाने के बाद ओपनआई ने ByteDance के चैटजीपीटी अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। ओपनएआई ने कहा है कि वह इसकी जांच भी कर रहा है। यदि पॉलिसी उल्लंघन का कोई मामला बनता है तो बाइटडांस को कोर्ट के भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि बाइटडांस ने अपने एआई मॉडल को तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई दोनों के डेवलपर लाइसेंस का उल्लंघन किया है। इस साल जून में ही रिपोर्टें सामने आईं कि बाइटडांस अपने कर्मचारियों के बीच एआई चैटटूल की टेस्टिंग कर रहा है। चीन में अलीबाबा ग्रुप भी एआई चैटटूल बना रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved