img-fluid

बालिकाओं को जागरूक करने चलाया जा रहा अभियान

January 14, 2021

  • शहर के चौराहों पर कार्टून होर्डिंग्स लगाकर किया जा रहा जागरूक

भोपाल। प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान (सम्मान) के बारे में बालिकाओं को जागरुक करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। शहर के स्कूल, कॉलेज, गली मोहल्लों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़ वाले स्थानों पर कार्टून लगाकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है। वहीं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।

मोबाइल का उपयोग करें लेकिन अंजान से रहे दूर
गौरतलब है कि कोरोना महामारी में पढ़ाई करने के लिए बच्चों को मोबाइल की मदद लेनी पड़ रही है। वहीं युवा वर्ग ज्यादा मोबाइल का उपयोग कर रहा है, जिसे देखते हुए इंटरनेट मीडिया में कार्टून लोड किए गए हैं, ताकि वह कार्टून देखकर समझे और अपनी सुरक्षा करे। कार्टून को विभिन्न ग्रुपों में भेजा जा रहा है, ताकि बालिकाएं जागरूक हो और यदि कोई अंजान व्यक्ति उनसे मोबाइल पर संपर्क करता है तो वह उसे एड नहीं करें।

विरोध करने के लिए भी कर रहे प्रेरित
सड़क में यदि मनचले युवतियों के साथ छेड़छाड़ या छींटाकसी करते हैं, तो उसका विरोध करें इसके लिए भी कार्टून बनवाया गया है। ऐसा करके हीरो बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोई भी घटना होती देखकर लोग विरोध करें। ज्यादातर देखा गया है कि लोग कोई भी घटना होने पर विरोध नहीं करते, जिससे मनचलों के हौसले बढ़ जाते हैं। वहीं उनका यदि विरोध होने लगे और तत्काल ही पुलिस को सूचना दी जाए, तो सड़क में ऐसी हरकत पूरी तरह बंद हो जाएगी।

Share:

  • जानिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू गुदवाने वाले सख्‍स के बारे में

    Thu Jan 14 , 2021
    न्यूजीलैंड । वैसे तो दुनिया में अलग-अलग मिजाज के शौकीनों की कोई कमी नहीं है लेकिन कई बार कुछ लोग मशहूर होने के चक्कर में सारी हदें तोड़ देते हैं, लेकिन हम आज आपको ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू गुदवाने का खिताब मिल चुका है। इनका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved