img-fluid

जीपीएफ गुमशुदा कटौत्रों के निराकरण के लिए इंदौर-उज्जैन संभाग में लगेंगे शिविर

December 12, 2025

  • 15 से 19 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होंगे शिविर
  • आहरण संवितरण अधिकारियों से शिविर के माध्यम से गुमशुदा जीपीएफ कटौत्रों का निराकरण करवाने की अपील

इंदौर। महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर द्वारा शासकीय सेवकों के जीपीएफ गुमशुदा कटौत्रे, निष्क्रिय जीपीएफ खाते, पार्ट वांट/फुल वांट एवं अप्रविष्ट मदों के निराकरण के लिये इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविर आयोजन का सिलसिला 15 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 19 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।

कलेक्टर शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका कटारे के निर्देशानुसार सामान्य भविष्य निधि के गुमशुदा कटौत्रों तथा सामान्य भविष्य निधि जागरुकता से संबंधित शिविर का आयोजन 15 दिसंबर से 19 दिसम्बर 2025 तक कलेक्टर कार्यालय, प्रशासनिक संकूल परिसर,मोती तबेला, इंदौर के कक्ष क्रमांक 112 प्रथम तल में किया जायेगा। यह शिविर संभागीय स्तर पर भी आयोजित होंगे। इसलिए कार्य सुविधा की दृष्टि से इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अन्य जिला कोषालयों में शिविरों के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं।


शिविर इंदौर के साथ ही 15 दिसम्बर को उज्जैन में, 16 दिसम्बर को खण्डवा और आलीराजपुर में, 17 दिसम्बर को बड़वानी और खरगोन में, 18 दिसम्बर को धार और झाबुआ में तथा 19 दिसम्बर को देवास और बुरहानपुर जिला कोषालय में शिविर आयोजित होंगे। शिविर में प्रत्येक आहरण एव संवितरण अधिकारी के प्रतिनिधि को भी आवश्यक रुप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। शिविर में शासकीय सेवकों के गुमशुदा कटोत्रे, निष्क्रिय खातों, पार्ट वांट/फुल वांट एवं अप्रविष्ट मदों से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जायेगा। शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये जिला कोषालय इंदौर से संपर्क किया जा सकता है।

समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अपील की गई है कि जीपीएफ के प्रकरणों का परीक्षण कर समस्त संबंधित दस्तावेज जैसे सामान्य भविष्य निधि कटौत्रा पत्रक, वेतन देयक, चालान की प्रति, कैशबुक, बिल रजिस्टर आदि की प्रमाणित प्रति सहित शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण करवायें। शिविर में जीपीएफ के अंतिम भुगतान प्रकरणों में बरती जाने वाली सावधानियां एवं जीपीएफ संबंधी अन्य जरूरी मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।

Share:

  • अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों पर आरटीई लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी सुप्रीम कोर्ट ने

    Fri Dec 12 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों पर (On Minority Educational Institutions)आरटीई लगाने की मांग वाली याचिका (Petition seeking imposition of RTE) खारिज कर दी (Dismissed) । जस्टिस बीवी नागरथना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने न केवल याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, बल्कि याचिकाकर्ता पर 1 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved